
युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या
गाड़ासरई से गणेश शर्मा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 फरवरी 2021, थाना गाड़ासरई अंतर्गत ग्राम गुरुमगांव हर्रा टोला में मिथलेश जोगी पिता झुमरू जोगी उम्र 30 वर्ष ने अपने ही घर मे अंदर से दरवाजा लगा कर फांसी लगा कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।
आस पास के लोगों से प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी नर्मदा सिंगराम.ए.एस.आई मनमोहन सिंह,मेजर पप्पू श्याम,आरक्षक डोमेस्वर राउत मौके पर पहुंच कर ग्रामवासियों के मदद से पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वंही पुलिस द्वारा मामले कि विवेचना की जा रही है। मौत का कारण ज्ञात नहीं हो सका है पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।