
डिंडोरी पंचायत चुनाव में महिलाओं का बोलबाला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मई 2022, जिले में जिला पंचायत के वार्डो, जनपद अध्यक्षों, सात जनपद पंचायत के वार्डो में आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।
आरक्षण प्रक्रिया के बाद सभी वर्गो के आरक्षण के बाद चुनावी सक्रियता बढ़ गई है। वहीं कई दिग्गजों का मैदान ही साफ हो गया है। आरक्षण के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी है। जहां लंबे समय से ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश के स्थानीय चुनाव टलते रहे है वहां आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ओबीसी वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है। वहीं महिलाओं को अच्छे अवसर मिलते दिख रहे है।
डिंडोरी जिले में जिला पंचायत सीटों, जनपद अध्यक्ष व जनपद सदस्य के कुल 116 स्थानों में से 63 स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित है वहीं अन्य सीटों पर भी महिलाओं की दावेदारी संभव है, जिससे जिले में पंचायत चुनाव के बाद 63 महिलाएं चुन कर आएगी ही संख्या बढ़ भी सकती है और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, जिला और जनपद में 53 पुरुष प्रतिनिधियों के मुकाबले 63 महिलाएं पद पर काबिज होगी। जिले की राजनीति में महिलाओं का बोलबाला रहेगा।