
यात्रियों से भरी बस नहर में पलटी चार लाश मिली, 50 यात्री लापता
जनपथ टुडे,16 फरवरी 2021, सीधी, मध्य प्रदेश के सीधी जिले में लगभग 60 यात्रियों से भरी पूरी बस नहर में बह गई। समाचार लिखे जाने तक बस का पता नहीं चल पाया है। सिर्फ 7 आदमी जिंदा बाहर निकले हैं। जबकि स्थानीय लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन में चार लोगों की लाशें मिली है।
बताया जा रहा है कि यह यात्री बस सतना से सीधी के लिए जा रही थी। आज सुबह यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर पर बने पुल पर पहले बस पलटी और फिर नहर में समा गई। लोगों ने बस को ढूंढने की काफी कोशिश की परंतु जहां तक स्थानीय गोताखोर जा सकते थे वहां तक बस का नामोनिशान नहीं मिला।
घटना को करीब 5 घंटे बीत जाने के बावजूद न तो नहर से अन्य लोगों के बाहर निकलने की सूचना है और न ही बस का पता चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सीधी में रामपुर नैकिन थाना इलाके में मंगलवार सुबह 7:30 बजे बस 30 फीट गहरी नहर में जा गिरी बस में करीब 54 यात्रियों के सवार होने की सूचना सामने आई है 4 लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं और 7 लोग तैरकर कर बाहर निकले हैं।