
बसंत पंचमी पर “पाटी पूजन” विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न कराया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 फरवरी 2021, सरस्वती शिशु मंदिर डिंडोरी में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पाटी पूजन विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। विधि विधान के साथ हवन किया गया। छोटे-छोटे भैया बहनों से स्लेट में पेंसिल से ॐ लिखाकर विद्या की शुरुआत की गई।
इस मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष अशोक अवधिया, व्यस्थापक व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत सहित विद्यालय के आचार्य, भगिनी, अभिभावकगण व भैया बहिन उपस्थित रहे।