अतिक्रमणकारियों की चपेट में भानपुर, बड़े हादसे का अंदेशा

Listen to this article



देव सिंह भारती

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 16 फरवरी 2021, जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र का बड़ा व्यवसायिक केंद्र माना जाने वाला निघोरी भानपुर जिसके आस पास जनपद क्षेत्र की लगभग 13 ग्राम पंचायत हैं और यहां के ग्रामीणजन भानपुर बाजार से ही अपनी अहम जरुरते पूरी करते है, जिससे यहां प्रतिदिन काफी संख्या में आमजन की आवाजाही रहती है।

अमरपुर – भानपुर मार्ग में संचालित दुकानें प्रतिदिन सड़क पर बढ़ाकर लगा दी जाती हैं जिससे आवागमन अवरुद्ध होने से लोगों और वाहनों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। जिले की बड़ी रेत खदान इसी क्षेत्र में होने से बड़ी संख्या में दिनभर रेत से भरे भारी वाहन भी गुजरते हैं। इन वाहन चालकों द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़े कर दिए जाने और दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते आम लोगों के निकलने के लिए सड़क पर बहुत कम जगह बचती है और लोग देर तक परेशान होते है। ऐसी ही स्थिति समनापुर एवं बिछिया मार्ग पर भी बनी देखी जाती है।

 

खासकर सप्ताहिक बाजार के दिन वाहन एवं बाजार उपभोक्ताओं की परेशानी और भी अधिक बढ़ जाती हैं, फिर भी प्रशासन द्वारा इस गांव में अतिक्रमणकारियों को हटाने की पहल नहीं की जा रही हैं। जहां दिन में कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती है वहीं गाड़ियों को निकालने को लेकर अक्सर विवाद भी होते रहते है और छोटी मोटी दुघर्टनाएं अक्सर होने के बाद भी भानपुर में दुकानदारों का सड़क तक फैलने वाला रवैया सुधर रहा है न रेत के वाहनों की अराजकता पर कोई नियंत्रण है।

जबकि बिछिया मार्ग और छत्तीसगढ़ जाने वाले वाहनों की संख्या काफी होती है किन्तु स्थानीय अतिक्रमणकारियों को किसी की समस्याओं से मतलब है न नियमों की कोई परवाह।




प्रशासन को भानपुर में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चला कर जनहित में कठोर कार्यवाही करने के साथ साथ सड़क पर सुरक्षित यातायात बनाए रखने हेतु जिम्मेदार पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए। समय रहते यदि प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा या जानलेवा दुर्घटना भानपुर में घट सकती है।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000