
जर्जर है अमरपुर की सड़कें, गुणवत्ताहीन निर्माण का नतीजा
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 17 जनवरी 2021, जनपद क्षेत्र मुख्यालय अमरपुर वैसे तो चारों ओर से सड़कों से जुड़ा एक बड़ा जंक्शन माना जाता हैं। परंतु जो आमजनों के लिए अत्यधिक उपयोगी सड़के हैं, वह पूरी तरह जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी हैं। इन सड़को पर से बाईक निकालना तक लोगों के लिए कठिन हो रहा है। पूरी की पूरी सड़के उखड़ चुकी हैं और गिट्टी फैलने से वाहनों के गुजरना तक कठिन है और वाहनों को क्षति पहुंच रही है और नित्य दुघर्टनाएं घट रही है। लोगों को फिर भी मजबूरी में इन सड़कों पर यात्रा करना पड़ रहा हैं। अधिकतर दोपहिया वाहन चालक सड़क की बजाय पटली से वाहनों को निकालने मजबूर है।
यह प्रमुख सड़कें अमरपुर से धनवासी, अमरपुर से चांदपुर व अमरपुर से मोहनझिर यह सभी प्रमुख सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्मित बताई जाती हैं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कर्ताधर्ता द्वारा सड़कों के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिए जाने से आम जनता को इन सड़कों पर प्रतिदिन परेशान होना पड़ता हैं।
अमरपुर की एक निर्माणाधीन सड़क को छोड़ दे तो बाकी की सभी सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी हैं। जिस संबंध में प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना से चर्चा की गई तो उनका कहना हैं कि उपरोक्त सभी सड़कों का पुनः निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया हैं। फिलहाल मरम्मत का कार्य करवा देने का आश्वासन भी दिया गया हैं।
गौरतलब है कि शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर बनवाई जा रही सड़के ग्रामीण अंचलों में समय के पहले दम तोड़ देती है और विभाग इनका तब भी रख रखाव और मरम्मत नहीं करते। जिससे लोग परेशान होते है। लोगों की कहना है की ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात कम होने के बाद भी सड़कों के जल्दी जर्जर होने का कारण है इन क्षेत्रों में निर्धारित मापदंडों की अनदेखी कर घटिया निर्माण गुणवत्ताहीन सामग्री से किए जाते है। वहीं संबंधित विभागों के अधिकारी भी इन क्षेत्रों में होने वाले सड़क निर्माणों को लेकर गंभीर नहीं होते या माना जाए कि इनकी लापरवाही के चलते करोड़ों रुपए लागत की सड़कें अधिक दिन तक जमीन पर नहीं टिक पाती।
जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए सड़कों की समीक्षा और इनकी दुर्दशा के लिए जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर इनके सुधार हेतु कार्यवाही अंजाम दी जावे जिससे आमजन को राहत मिल सके।