
Live: “श्रीमद् भागवत कथा” परम पूज्य देवी रक्षा सरस्वती द्वारा छटवे दिन की कथा, (कथा स्थल से live)
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 फरवरी 2021, जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 5 में आयोजित “श्रीमद् भागवत कथा” का वाचन परम पूज्य देवी रक्षा सरस्वती द्वारा क्या जा रही है। कथा के छटवे दिन की कथा सीधे हम आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है।
छटवे दिन की कथा का लाइव प्रसारण :-