
अंडई में पगलाए पड़े का आतंक, ग्रामीण परेशान
पशु चिकित्सालय में नहीं उपलब्ध है जिम्मेदार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 फरवरी 2021, समनापुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंडई में विगत कुछ दिनों से पागल हो चुके पड़े के आतंक से आम लोग परेशान हैं।
बताया जाता है कि उक्त पड़े को कुछ माह पूर्व पागल कुत्ते ने काट लिया था, जो उपचार के बाद ठीक हो गया था। किंतु कुछ दिनों से उक्त मवेशी पूरे गांव में आतंक मचाए हुए हैं और ग्रामीण परेशान हैं। बच्चों और बुजुर्गो के लिए इससे अत्यधिक खतरा हो रहा है।
बताया जाता है कि उक्त मवेशी ग्राम की ही जयंती धुर्वे का है और उनके द्वारा इस पागल हो चुके मवेशी को नियंत्रित करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं किंतु उक्त जानवर नियंत्रण से बाहर है। यह ग्रामीणों के प्रयासों के बाद भी काबू में नहीं आ रहा प्राप्त जानकारी में बताया जा रहा है कि गांव के लोग परेशान हैं और उक्त जानवर के द्वारा तोड़फोड़ की जा रही है वहीं अन्य मवेशियों के साथ भी लड़ाई करने से लोग दहशत में है।
ग्रामवासियों ने बताया कि घटना की जानकारी समनापुर थाने को दी जा चुकी है वही पशु चिकित्सालय में भी इसकी सूचना दी है। किन्तु पशु चिकित्सालय में कोई जिम्मेदार उपलब्ध नहीं है। पशु चिकित्सालय के चपरासी के द्वारा नियंत्रण हेतु इंजेक्शन की जानकारी दी जा रही है।