
एविएशन कंपनी के संचालक की जहर खाने से हुई मौत
जनपथ टुडे, भोपाल, 18 फरवरी 2021, मध्यप्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने वाली एविएशन कंपनी के संचालक फारुख सरकारी ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया, इससे उनकी हालत बिगड़ गई है। आज उनकी मौत हो गई, बेहोशी की हालत में कल अस्पताल में भर्ती किए गए फारूखी के बयान नहीं लिए जा सके है जिससे उनकी मौत की वजह साफ नहीं है। कोरोना काल में कारोबार में नुकसान के कारण यह कदम उठाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, अभी उनके परिजनों के भी बयान नहीं हो पाए है अन्य लोगों से पूछताछ से भी कोई खास कारण पता नहीं लगा है। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा।