
श्रद्धापूर्वक कल मनाई जाएगी मां नर्मदा जयंती, बड़े स्तर पर की गई तैयारियां
जनपथ डिंडोरी, 18 फरवरी 2021, कल नर्मदा जयंती श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जाएगी जिसकी तैयारी बड़े स्तर पर की जा चुकी है। नर्मदा के घाट, मन्दिरों सहित जिला मुख्यालय में अन्य स्थानों पर भी भव्य सजावट की गई है। मंदिरों में रामायण पाठ, रामधुन चल रही है वहीं कई स्थानों पर भंडारे की भी तैयारियां भी की जा रही है।