आरटीओ चैकिंग से मचा हड़कंप, कई बसों के थमे पहिये यात्री हुए परेशान

Listen to this article



यात्री होते रहे दिनभर परेशान, कई रुट पर नहीं चली यात्री बस

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 फरवरी 2021, परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद कल दिनभर यात्री वाहनों की जांच की लगाम जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे ने खुद सम्हालते हुए अलग अलग ठिकानों पर वाहनों के दस्तावेजों की औचक जांच कर कार्यवाही की गई। आरटीओ चैकिंग की जानकारी मिलते ही बस संचालकों में हड़कंप मच गया और जहां तहा यात्री बसें खड़ी नजर आईं।

 

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जाने वाली अधिकांश बसें नहीं चलने से यात्री परेशान घूमते नजर आए। समनापुर नाका, मंडला नाका, कालेज तिराहे पर आज दिन भर बस कम नजर आईं और इंतजार करते यात्री अधिक।

कई यात्री बस स्टैंड पर भी बस का इंतजार करते रहे, सड़क और मुख्य तिराहों पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दी बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में बसें खड़ी नजर आई।
वहीं सड़क प्रमुख चौराहों पर यात्री बसों का लोग इंतजार करते रहे।

 

बिना फिटनेस वाहनों के पहिए थमे

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम बस स्टैंड में बस में बैठी सवारियां बस जाने का इंतजार ही करती रही और बहुत सी बसें न चलने से यात्रियों को परेशानी हुई वहीं बस आगे न जाने के कारण भी लोगों को बस से उतरना पड़ा। चैकिंग के और कार्यवाही के डर से बहुत सी बसें अपने गंतव्य की ओर रवाना नहीं हो सकी और यात्रियों को आखिर बसों से उतर कर वापस जाना पड़ा। बताया जाता है कि आरटीओ चेकिंग से मचे हड़कंप के बाद अनफिट और दस्तावेजों में कमी के चलते दर्जनों वाहन बस स्टैंड में ही खड़े कर दिए गए।

बताया जाता है कि जबलपुर से अमरकंटक जाने वाली यात्री बसें आरटीओ चेकिंग की जानकारी के बाद बस स्टैंड से आगे ही नहीं बढ़ी। भले ही परिवहन अधिकारी की मुस्तैदी काबिले तारीफ रही किन्तु बड़ी संख्या में बस खड़ी हो जाना यह भी साफ जाहिर करता है कि जिले में बड़ी संख्या में संचालित वाहन नियमों की अनदेखी करते हुए लापरवाही से संचालित हो रहे है जिन पर नियंत्रण और सुधार के लिए बड़े प्रयासों की जरूरत अभी बाकी है।

बस संचालक और एजेंटों का खुफिया तंत्र दिखा सक्रिय

आरटीओ श्रीमती रमा दुबे की जांच टीम ने अलग-अलग स्थानों पर अपना ठिकाना बदल बदल कर औचक निरीक्षण किया। आरटीओ की लोकेशन का पता करने बस संचालक, चालक, परिचालक और एजेंटों का खुफिया तंत्र पूरी तरह सक्रिय रहा और आरटीओ से बचकर वाहनों को रवाना किए जाने के प्रयास किए जाते रहे।

छोटे वाहनों की मटर गस्ती पर नहीं हुआ असर

प्रदेश स्तर पर परिवहन मंत्री के सख्त निर्देश के बाद जिले में भी जिला परिवहन अधिकारी ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी वहीं आरटीओ की मुस्तैदी से बसों का आवागमन प्रभावित रहा वहीं छोटे वाहन, आटो और टैक्सी यात्रियों की इस परेशानी का लाभ उठाते खुलेआम मटरगश्ती करते ही नजर आए। बस स्टैंड के आसपास और नर्मदा पुल पार टैक्सी और ऑटो परिवहन विभाग की मुस्तैदी से बेखबर मनमाना परिवहन करते ही दिखाई दिए।

 

इन पर कब लगेगी रोक??

जिले में टैक्सी और आटो चालकों की मनमानी और जानलेवा व्यवस्था अभी नियंत्रित नहीं है और इनके हाल अब भी नहीं सुधरते दिख रहे है। बताया जाता है कि बिना परमिट के क्षमता से अधिक सवारियां इनके द्वारा ढोई जाती है जो किसी भी रोज किसी बड़ी घटना को निमंत्रण देती नज़र आती है।




Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000