
कांग्रेस के बंद के आवाहन पर मिल रहा समर्थन, बाजार बंद
जिला मुख्यालय में दिखा बंद का असर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 फरवरी 2021, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 20 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे तक जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी द्वारा बंद का आह्वान किया गया है।
जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने व्यापारियों से कल अपील करते हुए आज दोपहर 2:00 बजे तक बंद के लिए समर्थन मांगा था। मुख्य रूप से आज बंद आवाहन केंद्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में की जा रही वृद्धि के विरोध में किया जा रहा है।
जिसमें आम व्यक्ति परेशान हैं महंगाई के विरोध मे इस बंद को आज व्यापारियों का समर्थन मिल रहा है। जिला मुख्यालय में अधिकांश दुकानें बंद है ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में वाहन रैली निकालकर पुनः व्यापारियों से अपील करते हुए बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही है।