
युवा पत्रकार धर्मेंद्र मानिकपुरी ने किया रक्तदान
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 फरवरी 2021, जिला चिकित्सालय में उपचाररत प्रियंका पिता रामकुमार बजाग अंतर्गत भानपुर की स्थायी निवासी है। उक्त मरीज सिकल सेल की बीमारी से पीड़ित है।
जिला चिकित्सालय में पीड़िता का इलाज चल रहा है,उस दौरान पीड़िता को रक्त की आवश्यकता होने की सूचना मिलने पर धर्मेंद्र मानिकपुरी जनपथ टुडे, रिपोर्टर डिंडौरी के द्वारा जिला चिकित्सालय में जाकर रक्तदान किया।
रक्तदान देते समय मध्यभूमि के बोल रिपोर्टर, मेहंदवानी विजय मरावी ने सहयोग प्रदान किया। पीड़िता के परिजनों के द्वारा रक्तदाता पर आभार व्यक्त किया है।