
सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक गंभीर
पिकअप और स्कूटी की टक्कर
शाहपुर डिपो के पास हुई दुघर्टना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 फरवरी 2021, जबलपुर मुख्य मार्ग पर शाहपुर डिपो के आगे, कुछ देर पहले स्कूटी और पिकअप वाहन में टक्कर होने की जानकारी मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक मृतक का नाम शालिगराम बताया जा रहा है। बताया जाता है कि स्कूटी पर सवार दो युवक और युवती विक्रमपुर की ओर जा रहे थे जो कि ग्राम बरखोह के निवासी थे, इनकी स्कूटी सब्जी ले कर आ रही पिकअप से टकरा गई और घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई वहीं युवती को गंभीर रूप से घायल बताया जाता है। घटना की पुष्टि शाहपुर थाना प्रभारी विजय गोठरीया ने की है।
मिल रही जानकारी के अनुसार घटनास्थल से भागे पिकअप वाहन को डिंडोरी थाना प्रभारी सी के सीरामें, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, प्रवीण सिंह ओम सिंह और डेबिट की सक्रियता से डिंडोरी में पकड़ लिया गया है।