
देवठाना पर असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही हरकतों के खिलाफ गोंडवाना महासभा ने कोतवाली में की शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 फरवरी 2021, गोंडवाना महासभा और गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने बड़ी संख्या में डिंडोरी कोतवाली पहुंच कर अपने धार्मिक आस्था के स्थल देवठाना, नर्मदा पुल पार, साकेत नगर के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा गंदगी, मल – मूत्र आदि करे जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं के अनुसार उनके द्वारा इस धार्मिक महत्व के स्थान पर अपने आयोजन किए जाते हैं। जहां आसपास के कुछ लोगों के द्वारा अनावश्यक रूप से आपत्ति की जाती है। विगत दिनों समाज द्वारा सेवा सिमरन पाठा का कार्यक्रम यहां आयोजित किया गया था। इसके उपरांत इस देवस्थान पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गंदगी की गई है। थाना प्रभारी को शिकायत देते हुए आदिवासी समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के विरुद्ध जांच कर शीघ्र सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।