
आदिवासी संस्कृति को सहजना समाज का कर्तव्य – श्रीमती संपतिया उईके
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 21 फरवरी 2021, जनपद पंचायत अमरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत घेवरी के खम्हारिया में गोंडवाना यूथ क्लब के तत्वाधान में 14 फरवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका समापन 21 फरवरी को किया गया। जिसमें परसा टोला एवं गोंडवाना यूथ क्लब घेवरी के बीच अंतिम मैच में परसा टोला जिला मंडला द्वारा विजय हासिल की गई।
मैच के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सम्पतिया उईके राज्यसभा सांसद, अध्यक्ष तरूणी मरकाम सरपंच घेवरी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन मे कर्मा नृत्य करते लोगों की आदिवासी वेशभूषा की सराहना करते हुए कहा गया कि आदिवासियों की संस्कृति को सहजना समाज की पहली प्राथमिकता हैं, जो इस नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि विजेता टीम तो उत्साहित हैं पर उपविजेता टीम को हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं हैं, आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
आयोजित सभा को चंद्रकला परस्ते क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत एवं महेंद्र ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा संबोधित किया गया। इस बीच क्षेत्रीयजनों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र स्वरूप ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सिंचाई हेतु बहु प्रतीक्षित मांग खम्हारिया में बांध निर्माण, खेल मैदान समतलीकरण, बुड़नेर नदी में पुल निर्माण आदि जिन्हें राज्यसभा सांसद द्वारा हर संभव प्रयास कर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। अंत में दोनों टीमों को शील्ड एवं नगद पुरस्कार का वितरण किया गया। जहां प्रमुख पर रूप से जय सिंह मरावी जिला महामंत्री, कृष्ण कुमार मिश्रा मंडल अध्यक्ष अमरपुर, लक्ष्मण ठाकुर मंडल अध्यक्ष डिंडौरी, हेम सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष समनापुर, राम सिंह मरावी, डॉ दिग्विजय सिंह, बाल किशन मरावी, राय सिंह मरकाम, तोक सिंह मरावी, गजेन्द्र ठाकुर, रामकृष्ण नायक, जीवन परस्ते, कामता परस्ते, लक्ष्मी यादव, कांशी जयसवाल, शोभा सिंह आदि एवं आमजन मौजूद रहे।