रूसा के पास सड़क दुर्घटना में युवती की मौत

Listen to this article



 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 फरवरी 2021, डिंडोरी से अमरकंटक जा रहे भाई बहन को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी जिसमें युवती की मौत हो गई है वहीं युवक गंभीर घायल स्थिति में जिला अस्पताल से जबलपुर रिफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरकंटक जा रहे भाई और बहन की बाइक की रूसा के पास अन्य मोटरसाइकिल से जोरदार भिड़ंत हो गई।दुघर्टना में युवती की मृत्यु हो गई है।  मौके पर सभी घायलों को करंजिया अस्पताल ले जाया गया था जहां से घायलों को जिला चिकित्सालय, डिंडोरी के लिए रेफर कर दिया गया था तभी रास्ते पर 22 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई जबकि भाई को गंभीर स्थिति में उपचार हेतु जबलपुर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी में वाहन का नम्बर MP – 52 MC – 3660 और  MP – 20 – KK – 7566 बताया जा रहा है जिनके बीच टक्कर हुई थी घटना आज दोपहर की बताई जा रही है मृत युवती का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है मृतका डिंडोरी निवासी है।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000