हर ग्राम पंचायत में बनेगा खेल मैदान : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Listen to this article



बल्लेबाजी कर CM ने जड़े चौके छक्के

जनपथ टुडे, भोपाल, 22फरवरी 2021, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाये जायेंगे। बुधनी में सुसज्जित खेल स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को नसरुल्लागंज में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

धुआधार बल्लेबाजी की

क्रिकेट टूर्नामेंट 14 फरवरी से प्रारंभ हुआ। इसमें क्षेत्र की 200 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 14 टीमें टूर्नामेंट के लिये अंतिम रूप से सलेक्ट हुईं। समापन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने जम कर बल्लेबाजी की और चौके छक्के लगाए अपने पुत्र कार्तिक य की गेंदों की भी मुख्यमंत्री ने धुनाई की। टूर्नामेंट के आयोजक कार्तिकेय चौहान थे, इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने पिता स्व. प्रेमसिंह चौहान और माताजी स्व. श्रीमती सुंदर चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

विजेता को डेढ़ लाख रुपये और ट्रॉफी

प्रेम सुंदर मेमोरियल टूर्नामेंट में विजेता टीम रही एवेंजर इलेवन बुधनी को एक लाख 51 हजार रुपये और ट्रॉफी से नवाजा गया। उप-विजेता टीम लाड़कुई चार्जर्स को एक लाख रुपये और ट्रॉफी एवं टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही गोपालपुर ग्लेडिएटर्स को 51 हजार रुपये और शील्ड प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम के कप्तान को 11-11 हजार रुपये और क्रिकेट किट भी प्रदान की गई। फायनल मैच में मेन ऑफ द मैच बुधनी बैशर्स के श्री सचिन वर्मा, बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब लाड़कुई चार्जर्स के श्री शादाब खान को एवं बेस्ट बेट्समेन का खिताब बुधनी बैशर्स के श्री शैलेष तिवारी को प्रदान किया गया। मेन ऑफ द सीरीज का खिलाब श्री रूपेश शर्मा को दिया गया, जिन्हें चैक एवं हीरो होण्डा बाइक देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी टीमों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिये बधाई दी।




Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000