साइकिल से विधानसभा की चढ़ाई नहीं चढ़ पाए कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा जीतू पटवारी बीच रास्ते में कार में सवार हुए

Listen to this article



शिवाजी नगर में बस स्टॉप नंबर 6 के पास विधायकों के लिए रखी गई थी साईकिलें

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 फरवरी 2021, मध्यप्रदेश का बजट सत्र सोमवार को शुरू हो रहा है पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में साइकिल लेकर निकले अधिकतर कांग्रेसी विधायकों को साइकिल छोड़नी पड़ी, चढ़ाई होने की वजह से पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा, जीतू पटवारी साइकिल से उतरकर अपने वाहन से विधानसभा गए कांग्रेस कार्यकर्ता साइकिल लेकर लौट आए।

विधायक आरिफ मसूद, कुणाल चौधरी विधानसभा के करीब तक साइकिल से पहुंचे वह भी बीच रास्ते में साइकिल को धक्का देते दिखे इससे पहले पुलिस ने पीईबी के सामने बैरिकेट्स लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया सिर्फ कांग्रेस विधायकों को ही विधानसभा जाने दिया था।

सुबह 9:30 बजे पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, संजय यादव, कुणाल चौधरी समेत अन्य विधायक शिवाजीनगर 6 नंबर बस स्टॉप पर पहुंच गए थे, जहां से उन्हें सायकिल से विधानसभा जाना था।

इससे पहले कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल और महंगाई बढ़ने के विरोध में शनिवार को आधे दिन का बंद बुलाया था। पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि पेट्रोल और डीजल करीब ₹100 हो गया है घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत भी करीब ₹800 है। शर्मा बोले 2014 के चुनाव में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड आयल $112 प्रति बैरल बिक रहा था उस समय कांग्रेस की सरकार थी तब पेट्रोल और डीजल ₹55 प्रति लीटर था घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹400 के करीब थी।




Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000