
मोबिलाइजेशन व रोजगार शिविर का आयोजन हुआ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2021, भारत की आजादी का अमृत महाउत्सव के तत्वाधान में DDUJKY योजना अंतर्गत मोबिलाइजेशन एवं रोजगार शिविर का आयोजन गोपालपुर विकासखंड करंजिया में मध्य प्रदेश राज ग्रामीण आजीविका मिशन जिला डिंडोरी द्वारा किया गया।
शिविर में वर्धमान यार्नस मंडीदीप, शिव शक्ति बायोटेक लिमिटेड, क्वेस कॉर्प सागर, हेराल् ट्रेनिंग एंड एडूटेक जबलपुर संस्थाओं द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण एवं नियोजन तथा सीधे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। शिविर में 135 युवाओं ने भाग लिया
जिले से आये अधिकारी मुकेश तोमर एवं आजीविका मिशन के विकास खंड अधिकारी मोती सोनवानी तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
नक्सलाइट क्षेत्र होने की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग शंकर लाल मरावी चौकी प्रभारी गोपालपुर तथा उनके समस्त स्टॉप का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।