
इंजीनियर को कट्टा दिखाकर धमकाया/ डिंडोरी
जिला मुख्यालय में बढ़ रही रंगदारी की घटनाएं
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 फरवरी 2021, कल रात नर्मदा पार कोणार्क गार्डन के पास रहने वाले एक युवा इंजीनियर नीलेश देशमुख ने कोतवाली में कल रात में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके अनुसार बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे उसके घर के पास घेर लिया और फिर उसे मारने की सुपारी दिए जाने की बात कही गई, इंजीनियर को वहां से अंधेरे में ले जाने की कोशिश करने पर उनके द्वारा विरोध करने पर कट्टा निकाल कर उससे देशमुख के सिर पर वार किया और फिर तीनों आरोपी गालियां देते हुए भाग गए।
कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323, 506, 34 ताहि. के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
जिले में बढ़ रही है वारदात
जिला मुख्यालय में पिछले दिनों इस तरह की घटनाएं बढ़ी है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक युवक पर पेंचकस से हमले की घटना के बाद कल ही अपहरणकर्ता बन कर रकम वसूलने की कोशिश का मामले के बाद यह इसी तरह की तीसरी घटना है जिसमें कोतवाली क्षेत्र में दस्तक दी है।