
थाना परिसर में ऑटो, टैक्सी, बस,संचालकों की संयुक्त बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 फरवरी 2021, पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी द्वारा ट्रैफिक वॉर्डंनो को सड़क दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाने, घायलों को अस्पताल पहुंचाने,100 नंबर, 108 नंबर आदि डायल करना साथ ही पुलिस को सूचना देना आदि विषयों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम डिंडोरी में रखा गया था।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय शाहपुरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दाहिया द्वारा थाना परिसर में ऑटो, टैक्सी, बस,संचालकों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चालकों एवं वाहन मालिकों को क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, पायदान आदि पर नहीं लटकाने, वाहन के संपूर्ण दस्तावेज साथ में रखने, वाहन में टायर दुरुस्त रखने, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स आदि रखने की सख्त हिदायत दी गई तथा दुर्घटना हो जाने पर घायलों को यथासंभव प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराए जाने आदि के संबंध में चर्चा की गई