
केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 24 फरवरी को शबरी महोत्सव में शामिल होंगे
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 23 फरवरी 2021, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते 24 फरवरी 2021 को प्रातः 9ः00 बजे जबलपुर से डिंडौरी के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11ः30 बजे डिंडौरी आगमन कर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित दिशा की बैठक एवं शबरी महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते रात्रि 8ः30 बजे डिंडौरी से जेवरा जिला मण्डला के लिए प्रस्थान करेंगे।