
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड़क को मोहताज, पीने के पानी की समस्या
सड़क और पानी को मोहताज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,
रहवासियों ने सांसद को दिया आवेदन
जनपथ टुडे, 24 फरवरी 2021, डिण्डोरी, लंबे समय से सड़क के लिए मोहताज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासियों ने सांसद से की मांग। लोगों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विगत डेढ़ वर्ष से निवासरत है, किंतु कॉलोनी में आज तक पहुंच मार्ग उपलब्ध नहीं है जिसके कारण रहवासियों को अनेक प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ता है। अपनी दैनिक आवश्यकता की पूर्ति में कठिनाइयां होती हैं दूध, सब्जी, पेपर वाले तक जाने से मना करते हैं। जरूरी कार्य पड़ने पर भी आटो रिक्शा तक जाने से मना करते हैं। बच्चों को बरसात के समय स्कूल कॉलेज जाने में तथा बुजुर्ग नागरिकों को इलाज के लिए ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम स्वयं महिला कर्मचारी भी कई बार अपने वाहन से गिर चुके हैं
बाउंड्री वाल जी नहीं है जिससे कई प्रकार के असामाजिक तत्वों का जमावट कॉलोनी के आसपास रहता है। जो कि रहवासियों के लिए परेशानी का कारण है यहां कई बार कुछ घरों में चोरी भी हो चुकी है। पीने योग्य पानी के अलावा अन्य व्यवस्था भी नहीं है। इन मांगों को लेकर आज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासियों ने सांसद महोदय को लिखित पत्र सौंपा है। लोगों ने बताया कि इसके लिए पूर्व में भी एसडीएम एवं कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं पर अब भी कोई निराकरण होता नजर नहीं आ रहा है।