
डिंडोरी / आज 17 कोरोना पॉजिटिव मिले, बढ़ रहे हैं कोरोना केस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 फरवरी 2021,आज जिले में 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, आज 262 लोगों के सैंपल लिए गए । आज पॉजिटिव पाए गए 17 लोगों के साथ जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 30 हो गई। स्वास्थ विभाग से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार 2 लोगों की मृत्यु अब तक कोरोना से हुई है।
डिंडोरी में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 1054 बताई जा रही है, वही अब तक डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 1022 है।
नगर में बढ़ते कोरोना केस गत वर्ष की तरह प्रवासी श्रमिकों की आवक के कारण नहीं बल्कि पीड़ित अधिकांश लोग स्थानीय है , बताया जाता है कि जिला मुख्यालय में फिलहाल प्रकोप प्रतिष्ठित व्यवसायियों और स्थानीय लोगों में देखा जा रहा है। जिसकी वजह पूरी तरह से लापरवाही और कोरोना संक्रमण के उपायों को लेकर बरती जा रही अनदेखी है। गत दिवस नर्मदा जयंती के उत्सव पर भी जिला मुख्यालय में भारी भीड़ भाड़ देखी गई वहीं देश प्रदेश ने फिर से एक बार कोरोंना की खबर के बाद भी जिले में बिना किसी प्रतिबंध के बड़े सामाजिक और राजनैतिक आयोजन जारी है।