
आईएएस दाहिमा को कोर्ट में पेश होना पड़ा, 27 मार्च को होगी सुनवाई
जनपथ टुडे, इंदौर, 25 फरवरी 2021, मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ललित दाहिमा को अंततः इंदौर कोर्ट में पेश होना पड़ा। उनके खिलाफ मंडी घोटाले में वारंट जारी हुआ था गिरफ्तारी में बचने के लिए ललित दाहिमा मंत्रालय और अपने सरकारी आवास से गायब हो गए थे। उन्होंने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी परंतु वह खारिज हो गई थी।
मंत्रालय में पदस्थ आईएएस अफसर ललित दाहिमा की अग्रिम जमानत अर्जी हाईकोर्ट इंदौर ने उन्हें उसी अदालत में जमानत के लिए आवेदन लगाने को कहा था जिसने गिरफ्तारी वारंट जारी किया संबंधित अदालत आवेदन पर निर्णय लेगी। हाईकोर्ट के आदेश के पालन में जिला कोर्ट में पेश हुए और जमानत अर्जी लगाई eow की ओर से अतिरिक्त जिला शासकीय अभियोजन अधिकारी ज्योति गुप्ता ने जमानत का विरोध किया दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद स्पेशल सेशन जज विकास शर्मा ने उनकी अर्जी स्वीकार कर अंतरिम जमानत दे दी।
गिरफ्तारी से बचने आईएएस दाहिमा घर और ऑफिस से गायब हो गए थे
वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग ने उप सचिव दाहिमा का जिला कोर्ट इंदौर में गत 9 फरवरी को गिरफ्तारी वारंट जारी कर 19 फरवरी को पेश करने के आदेश दिए थे। ई ओ डब्लयू, एसपी धनंजय शाह के निर्देश पर डीएसपी आरडी मिश्रा के निर्देशन में दाहिमा को गिरफ्तार करने और ईओडब्लयू इंदौर की 3 टीम भोपाल पहुंचकर उनके सरकारी ऑफिस पहुंचे तो वहां से बताया गया था कि वह अवकाश पर है डीएसपी मिश्रा के मुताबिक टीम उनके निवास पहुंची तो वहां ताला लगा मिला था।