
व्यापारी संघ द्वारा जीएसटी के प्रावधानों के खिलाफ बन्द, का दिख रहा असर

.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 फरवरी 2021, देश भर में जीएसटी के विभिन्न प्रावधानों की विसंगतियों की लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद का जिला मुख्यालय में असर दिखाई दे रहा है।

.
बाजार में दुकानें बन्द है और व्यापारियों ने दुकानें बन्द रखी है। जबकि जिले में संगठन सक्रिय नहीं है और संगठन ने जिले में कोई अपील जारी नहीं की थी किन्तु फिर भी बाजार की स्थिति देखकर आज के देश व्यापी बन्द की अच्छा समर्थन व्यापारियों से मिलता दिख रहा है।


