
शासकीय महाविद्यालय मेंहदवानी में क्षेत्रीय निदेशक का दौरा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 दिसंबर 2021, सोमवार को भोज विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निर्देशक डॉ. संजीव सिंह का शासकीय महाविद्यालय मेंहदवानी में दौरा हुआ। जिसमें भोज केन्द्र के संचालन के संबंध में मीटिंग का आयोजन हुआ तथा उसमें संचालन से संबंधित निर्देश दिए गए। जिसमें प्राचार्य डॉ. मनोज कुशवाहा, डॉ. गौरी सिंह परते, संध्या सिंह एवं अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।
प्राचार्य डॉ. मनोज कुशवाहा ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय मेंहदवानी में इसी सत्र से D. C. A. कोर्स की शुरुआत की गई है और भी प्रवेश प्रारंभ हो गया है। जहां एक ओर इस कोर्स में ₹12000 फीस लगती है वहीं भोज द्वारा इस कोर्स की फीस ₹7000 है। इससे इस क्षेत्र के गरीब जनजाति बच्चे लाभान्वित होंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि व्यापम पटवारी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर D. C. A. परीक्षा पास करना अनिवार्य है।