
चालनी कार्यवाही से मचा टैक्सी संचालकों में हड़कंप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 मार्च 2021, शहपुरा, पुलिस अधीक्षक डिण्डोरी संजय सिंह के निर्देशन में यातायात प्रभारी राहुल तिवारी ने शहपुरा बाजार के दिन ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही की जिससे अवैध टैक्सी संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई।
.
यातायात प्रभारी राहुल तिवारी के अनुसार नगर के उमरिया तिराहा और मानिकपुर तिराहे में चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 35 छोटे बड़े वाहनों के चालान काटे गए और 12000 के लगभग समन शुल्क प्राप्त हुआ साथ ही यातायात प्रभारी के द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई।
.
इसके अलावा सड़क में यदि कोई दुर्घटना हो जाय तो लोगो को फौरी राहत कैसे दी जाय इसके बारे में बताया, साथ ही कोरोना से बचाव के लिये भी जागरूक किया। बताया गया कि मास्क सभी को बहुत जरूरी है सभी मास्क लगाना है चुकी अभी कोरोना पूरी तरह से गया नही है कार्यवाही के दौरान रीतेश सिंह,आकाश उइके,धनपाल डोंगरे,कृष्णपाल सिंह, मनमोहन साहू,सोनी लाल सैनिक मौजूद रहे।