
सक्का हायर सेकेंडरी विवाद मामले में प्राचार्य के ट्रांसफर के खिलाफ पालक पहुंचे कलेक्ट्रेट
प्रभारी प्राचार्य की वापसी और कथित शिक्षकों को हटाने की मांग
मामले में बिना जांच के कार्यवाही किए जाने के आरोप
ग्राम पंचायत में प्रस्ताव किया गया पास
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जनवरी 2022, जिले में पटरी छोड़ चुकी शिक्षा व्यवस्था और विद्यालयों में व्याप्त गुटबाजी के चलते प्रभावित हो रही पढ़ाई को लेकर आम पालक परेशान है। किन्तु विभाग में जारी मनमानी अफसरशाही और राजनैतिक दखल के चलते सालों से एक ही विद्यालय में डटे शिक्षकों पर कार्यवाही किया जाना संभव नहीं है। इन सारी बातों का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
विगत दिनों सक्का हाई स्कूल में शिक्षकों द्वारा प्रभारी प्राचार्य से मारपीट और विवाद किया गया, प्राचार्य की शिकायत को सुने बिना सहायक आयुक्त द्वारा मामले कि बिना किसी जांच के तत्काल प्रभारी प्राचार्य का तबादला विकासखंड शहपुरा के बिछिया कन्या हाई स्कूल में कर दिया गया, वहीं कथित शिक्षकों के खिलाफ विभाग द्वारा अब तक किसी कार्यवाही की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। जबकि घटना को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में शिक्षा के पवित्र मंदिर में शिक्षकों द्वारा किया जा रहा बबाल साफ उजागर हो रहा था।
सहायक आयुक्त द्वारा प्रभारी प्राचार्य का ट्रांसफर किए जाने के विरोध में आज सक्का के पालक बड़ी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने सहायक आयुक्त की कार्यवाही बिना जांच किए जाने पर सवाल उठाते हुए प्रभारी प्राचार्य को पुनः वापस शाला ने पदस्त किए जाने और कथित शिक्षकों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें यहां से हटाए जाने की मांग की।
पालकों और ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत दिनाँक 22.01.2022 को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्का में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य सुभेन्द्र कुमार दास के साथ विद्यायल के कथित अध्यापकों के द्वारा गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई। जिसकी शिकायत प्राचार्य के द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी जनजातीय कार्य विभाग डिण्डौरी में मोबाईल द्वारा की गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रकरण की जाँच न करते हुये प्राचार्य का स्थांतरण तुरंत कर दिया गया जो कि न्यायोचित नही है। हम सभी पालक निवेदन करते है कि उपरोक्त प्रकरण की विधिवत जाँच हो तथा प्राचार्य सुभेन्दु कुमार दास को पुनः शासव. हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्का में पदस्थ किया जावे एवं संबंधित मारपीट करने वाले अध्यापकों का स्थानांतरण किया जावे।
उपरोक्त विषय पर कार्यवाही न होने की दशा में छात्र एवं ग्रामीण जनता, पालकों के द्वारा आंदोलन किया जावेगा। जिसकी पूर्ण जबाबदारी प्रशासन की होगी।
प्रतिष्ठित नागरिकों ने की छात्र हित में निर्णय की मांग
पूरे मामले को लेकर कथित शिक्षकों की कार्यप्रणाली और प्राचार्य का ट्रांसफर किए जाने को लेकर सक्का सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावकों और छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक कमलकांत शुक्ला, रामकुमार नायक के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को आवेदन दिया गया और प्रभारी प्राचार्य के कार्यकाल में शाला की स्थिति में सुधार होने की बात सभी ने एक स्वर से कहते हुए प्राचार्य का तबादला रद्द करने की मांग की और उचित कार्यवाही नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।