
हाजी जमील अहमद (अइ्या सेठ) का निधन
जन पथ टुडे, डिंडोरी, 23 अक्टूबर 2022, मंडला- डिंडोरी जिले के विख्यात समाजसेवी हाजी जमील अहमद (मोहगांव वाले) का कल मंडला में उपचार के दौरान 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वे पिछले दो वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। संपूर्ण क्षेत्र में अइ्या सेठ के नाम से विख्यात स्वर्गीय जमील अहमद बेहद मिलनसार और सहयोगी स्वभाव के थे। उनकी अंतिम यात्रा में सभी धर्मों, वर्गो के लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनकी नमाजे जनाजा मोहगांव के कब्रिस्तान में अदा कर आखिरी रसूमात पूरे कर सुपुर्द ए खाक किया गया है।