
डिंडोरी से ASP विवेक कुमार लाल का भोपाल TRANSFER
ASP स्तर के 25 अफसरों के तबादले
जनपथ टुडे, भोपाल, 16 अगस्त 2021, राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 25 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। गृह विभाग ने सोमवार देर शाम आदेश जारी किया। इसके मुताबिक राज भवन की सुरक्षा के कमांडेंट अरुण कुमार को जबलपुर 64 वी बटालियन में कमांडेंट बनाया गया है। इसी तरह जबलपुर में एसटीएफ एसपी नीरज सोनी को बैतूल शहर में पदस्थ किया गया है।
आदेश के मुताबिक विभिन्न शहरों में मैदानी POSTING। वाले छह अफसरों को पुलिस मुख्यालय (PHQ) भोपाल में अटैच किया गया है। इसमें कटनी शहर के ASP संदीप मिश्रा भी शामिल हैं। बताया जाता है कि बीजेपी विधायक उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे।
डिंडोरी ASP विवेक कुमार लाल का ट्रांसफर सहायक पुलिस महानिरीक्षक, PHQ भोपाल किया गया है।