
दीपावली से पहले किसानों को मिलेगी सम्मान निधि की सौगात
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 15 अक्टूबर —दीपावली से पहले मध्य प्रदेश सरकार किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि की अगली किस्त दीपावली से पहले उनके खातों में जारी की जाएगी।
सरकार ने आश्वासन दिया है कि हर किसान को ₹2000 की राशि सीधे बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। यह राशि राज्य सरकार द्वारा केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ समन्वय कर प्रदान की जाएगी, ताकि त्योहारी सीजन में किसानों को आर्थिक राहत मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को लाभकारी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। दीपावली के अवसर पर यह सम्मान निधि किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाएगी।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भुगतान की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों के खातों में राशि समय पर पहुँचे। इस योजना से प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा, जिससे वे दीपावली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार का उद्देश्य है कि किसानों की मेहनत का पूरा सम्मान हो और उनकी आय में निरंतर वृद्धि हो।
नोट:— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 8963 976785, 9406850186