
नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 दिसम्बर 2020, शहपुरा, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा समिति शहपुरा ने अधिवक्ता संघ शहपुरा के सभागार में बैठक का आयोजन किया । जिसमें आगामी 12 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबध में चर्चा हुई साथ ही लोक अदालत के महत्व एवं लाभ के सम्बन्ध में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01 श्री सीताशरण यादव ने बताया कि लोक अदालत में जिस प्रकरण का निराकरण होता है उसकी अपील नहीं होती है और दोनों पक्ष संतुष्ट भी होते हैं, साथ ही पक्षकारों का अधिक धन का व्यय नहीं होता है, इस प्रकार विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संचालित विशेष योजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की । इस दौरान व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 02 श्री संजू तिवारी ने भी बताया कि नेशनल लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निराकरण और सुनवाई की जाएगी।
इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ शहपुरा अध्यक्ष आर.के.पाठक, डी.आर.साहू, आई.के झरिया, दीपचंद साहू, ज्ञानदीप त्रिपाठी, अनिल बर्मन, आदि अधिवक्ता
उपस्थित रहे।
Stylish Winter Puffer Jacket
https://myshopprime.com/collections/349117734