अतिक्रमण, अवैध उत्खनन, शासकीय स्कूलों और वृक्षों की कटाई रोकने जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

Listen to this article

बैंक उभोक्ताओं की राशि में हेरफेर करने पर पुलिस थानें में प्रकरण दर्ज होगा: कलेक्टर

कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे ली समय-सीमा की बैठक

 


.

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 8 मार्च, 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि बैंक प्रबंधक और कियोस्क संचालकों के द्वारा बैंक उपभोक्ताओं की राशि निकासी में हेरफेर करने पर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की जायेगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देेश दिए कि इस संबंध में की गई शिकायतों को गंभीरता से लें और बैंक प्रबंधक या कियोस्क संचालकों के विरूद्ध पुलिस थाने में प्रकरण पंजीबद्ध करायें। कलेक्टर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए।

कलेक्टर झा ने कहा कि नगर पंचायत डिंडौरी और शहपुरा में शासकीय भूमि, और सार्वजनिक रास्तों में किये गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। उक्त स्थलों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी अवैध अतिक्रमण के संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही भी करें।

कलेक्टर ने खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार से खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन नहीं होना चाहिए। खनिज संपदा के रायल्टी की राशि विधिवत रूप से जमा होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में वृक्ष कटाई की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले प्रकरणों को जिला स्तर पर अवगत करायें। जिससे वृक्षों की अवैध कटाई पर रोक लगाई जा सकेगी। उन्होंने जिले में अवैध वृक्ष कटाई एवं परिवहन की भी जांच करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर झा ने कहा कि नर्मदा नदी के दोनों तटो में वृक्षारोपण कर हरा-भरा बनाया जायेगा। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। नर्मदा नदी के दोनो तटों के 300 मीटर के अंतराल में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने नर्मदा नदी के दोनों तटो में स्वच्छता बनाये रखने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले की सिंचाई सुविधाओं को दुरूस्त करने को कहा। क्षतिग्रस्त जलाशय और नहरों को दुरूस्त करें। जिससे नहरों के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके। कलेक्ट र झा ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं मुख्यमार्ग से गांवों को जोडने वाली सडकों के दोनो तरफ वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। वृक्षारोपण के लिए ग्राम पंचायतों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों, पंचायत भवनों और स्कूल परिसर में भी वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री झा ने शासकीय भवनों एवं स्कूलों के लिए भूमि आवंटन करने और शासकीय भवनों एवं स्कूलों की भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा। राजस्व रिकार्ड में भूमि आवंटन एवं भूमि दर्ज करने की प्रक्रिया लंबित रखने पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर झा ने खाद्य माफिया के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 115 नमूने लिये गए हैं। अपर कलेक्टर न्यायालय में तीन प्रकरण दर्ज किये गए हैं। कलेक्टर झा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने इसी प्रकार से बैठक में संबल योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विद्युत व्यवस्था में सुधार, पेयजल व्यवस्था में सुधार, पेंशन प्रकरणों की समीक्षा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश एवं सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000