
“टारगेट” बना दे रहे अतिक्रमण हटाने का नोटिस
नगर पंचायत पर भेदभाव के लगाये आरोप
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 मार्च 2021, नगर परिषद डिंडोरी द्वारा समनापुर तिराहे पर संचालित दुकानदारों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर नगर परिषद पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर टारगेट बनाने और भेदभाव बरतने के आरोप लगाए हैं। शिकायत पत्र के माध्यम से व्यवसायियों ने बताया है कि हम सभी गरीब तबके से ताल्लुक रखते हैं और जीवन यापन करने अस्थाई रोजगार कर रहे हैं। निजी जमीन न होने का हवाला देकर व्यापारियों ने समनापुर तिराहे पर अस्थाई टपरी के माध्यम से आजीविका चलाने और परिवार का भरण पोषण करने की बात कही है।
पत्र में व्यापारियों ने कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के इशारे पर नोटिस जारी करने के आरोप भी नगर परिषद पर लगाए हैं। जबकि सभी व्यापारी साप्ताहिक शुल्क भी समय पर जमा कर रहे हैं। बावजूद इसके नगर परिषद द्वारा कुछ दुकानदारों को निशाना बनाने से रोष व्याप्त है। दुकानदारों के मुताबिक उनकी तफरी मार्ग से 50 फीट दूर कृषि फार्म की जमीन पर रखी है तब भी नगर परिषद वहां भी हस्तक्षेप कर रही है। दुकानदारों ने टपरी हटाए जाने की स्थिति में दूसरी जगह प्रदाय करने की अपील भी की है। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही सभी दुकानदारों पर करने की मांग की है। इस दौरान प्रमोद जैन, कल्लू बग्गा, मियां बर्मन, पंकज यादव, भगत सिंह सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे