
दबंगों के कारण नहीं बन पा रहा है स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 मार्च 2021, जिला कलेक्ट्रेट डिंडोरी में जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला संज्ञान में आया है जिसमें प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने के उपरांत भी गांव के ही दबंगों के चलते हितग्राही को भूमि आवंटित नहीं होने दी जा रही है, और हितग्राही भटकते हुए आज जिला कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचकर अपना आवेदन देकर उसने मांग की है कि उसे भूमि आवंटित कर उसके स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जाए।
जानकारी के अनुसार समनापुर विकासखंड के मझगांव ग्राम के निवासी बलराम साहू पिता शोभाराम साहू ने आवास के लिए आवेदन किया था जो स्वीकृत हो गया है, किंतु भूमिहीन होने के कारण उसे आबादी भूमि से आवास हेतु भूमि ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई जाना है, जिसके लिए उसने ग्राम पंचायत में विधिवत आवेदन भी दिया था किंतु गांव के कुछ दबंगों के चलते उसे भूमि आवंटित करने से ग्राम सभा ने मना कर दिया और उसका आवास अधर में लटक गया। पटवारी ने अपने प्रतिवेदन में बताया की ग्राम सभा प्रस्ताव पारित कर भूमि न देने की बात कह रही है। आवेदक का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों के विरोध के चलते ग्राम सभा द्वारा उसे भूमि देने की स्वीकृति नहीं दी जा रही है, जबकि आवेदक बीस वर्षों से इस ग्राम का निवासी है और वह किराए के मकान में गांव में रहता है।