
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खुलेगी एक तरफ की सभी दुकानें
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 2 जून 2021, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद कलेक्टर रत्नाकर झा ने दुकानों के खुलने के समय मे परिवर्तन किया है अब सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक सभी प्रकार की दुकाने खुल सकेंगी। बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से दुकानों के खुलने के क्रम को निर्धारित किया गया है। जिसमे एक दिन दाए और की सभी दुकानें खोली जाएगी दूसरे दिन बाई तरफ की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जाएगी। आवश्यक सामग्री दवा, पेट्रोल पम्प, बैंक व शासकीय व निजी कार्यालयों को आदेश में छूट दी गई है वे निर्धारित समयावधि में नियमित खुल सकेगे।
दुकानदारों के लिए वेक्सीन लगवाने और मास्क, सेनेटाइजर के उपयोग के लिए पहले से प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गए है।
संशोधित आदेश