
नर्मदा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
गोरखपुर से अखलाक कुरैशी की रिपोर्ट
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 मार्च 2021, गोरखपुर -करंजिया विकासखंड के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उमंग उत्साह के साथ मनाया गया गुरुवार को कस्बे से तीन किमी. दूर नर्मदा सिवनी नदी संगम तट पर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। पूरे विधि-विधान से महादेव की पूजा अर्चना कर दान पुण्य करते हुए प्रसाद बांटा गया।
.
बताया गया कि भोर से ही लोग स्नान के लिए नर्मदा तट पहुंचने लगे थे स्नान दान और भोले बाबा का जलाभिषेक कार्यक्रम सुबह से ही किया जा रहा हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा उत्साह
विकासखंड अंतर्गत नर्मदा तट सहित विभिन्न क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया शिवालय घाट रहंगी बंजरटोला, बेलघाट, शिवनार, झुरझुरिया आदि स्थानों पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
.
विभिन्न क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नायब तहसीलदार दिनेश वरकड़े, गाड़ासरई थाना प्रभारी नर्मदा सिन्द्राम, राजस्व निरीक्षक संत कुमार उइके, पटवारी बलीराम भवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।