
GRTC कम्पनी द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग के खिलाफ ग्रामीणों ने दी चेतावनी
प्रशासन से जनहित में कार्यवाही की अपेक्षा
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 14 मार्च 2021, जिले के समनापुर विकासखंड अन्तर्गत झांकी गांव मे जी आर टी सी कम्पनी द्वारा कई वर्ष से संचालित क्रेशर के लिए पत्थर निकालने हेतु ब्लास्टिंग किए जाने से लोगों में नाराजगी है।
बताया जाता है कि कम्पनी द्वारा बड़ी बड़ी चट्टाने तोड़ने के लिए खतरनाक ढंग से ब्लास्टिग की जा रही है। ब्लास्टिग से नजदीकी गांव के कई घरों दरारे आ गई है। बताया जाता है कि ब्लास्टिग इतने तेज धमाके के साथ होती है जिससे लोगों को घबराहट होने लगती है वहीं बुजुर्गो और बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रही है और जानवरों को भी ब्लास्टिंग के चलते खासी परेशानी महसूस होती है। जिस स्थल से पत्थर निकालते के लिए बड़े स्तर पर ब्लास्टिंग की जा रही है वहां गहरी खाई जैसी बन गई है जिसमें जानवरों व लोगों के गिरने की संभावना भी बनी हूई है।
बताया जाता है कि उक्त कम्पनी द्वारा बिना अनुमति के लगभग नियमित ब्लास्टिंग की जाती है जिससे परेशान और भयभीत ग्रामीणजन जी आर टी सी के खदान व ऑफिस पहुंचे और तत्काल ब्लास्टिग पर रोक लगाने की चेतावनी दी है। लोगों ने इस तरह से की जा रही खतरनाक तरीके से ब्लास्टिंग पर यदि प्रशासन द्वारा रोक नहीं लगाई गई तो जी आर टी सी क्रेशर के सामने मुख्य मार्ग पर चकाजाम करने की भी चेतावनी दी है।
कम्पनी द्वारा आमलोगों की सुरक्षा और समस्याओं को दरकिनार कर मनमाने तरीके से ब्लास्टिंग किए जाने की शिकायत करते हुए लोगों ने बताया कि बिना अनुमति ब्लास्टिंग की जा रही है वहीं निर्धारित खदान के अलावा भी जगह जगह से पत्थर निकाले जा रहे है जिसकी जांच खनिज विभाग द्वारा कर के कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।