
एएसआई और कांस्टेबल का रिश्र्वत लेते हुए विडियो वायरल, सस्पेंड
जनपथ टुडे, दतिया 14 मार्च 2021, मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सिविल लाइन थाना में पदस्थ एएसआई अवधेश सिंह और आरक्षक लाखन सिंह का 12 हजार की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अमरसिंह राठौर ने दोनों को निलंबित कर दिया है। महज 9 सेकंड के वीडियो में एएसआई रुपए गिनते हुए दिख रहे हैं।
शुक्रवार शाम से शहर में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। विडियो में एएसआई और आरक्षक नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग रुपए गिन रहें हैं और एएसआई को थमा रहे हैं। वीडियो रात के समय का है वीडियो को लेकर शहर में कई चर्चाएं हैं कुछ लोगों का कहना है यह रेत माफियाओं से रिश्वत लेने का वीडियो है तो कुछ लोग जुआरियों से पैसा लेने की बात कह रहे हैं। मामले में एसपी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
बीते दिनों प्रमोसन मिलने के बाद एक्शन मोड़ में था ASI
सिविल लाइन थाने में पदस्थ अवधेश बीते दिनों पदोन्नत हो कर एएसआई बने थे। एस आई बनने के बाद वह एक्शन मोड में थे। निलंबन के बाद मामले की जांच शुरू हो चुकी है यह जांच भांडेर एसडीओपी मोहित यादव को सौंपी गई है।