
किसान सम्मेलन के प्रसारण में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 दिसंबर 2020, ज़िला रायसेन में आयोजित किसान महासम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी किसानों के सबसे बड़े हितैषी हैं। किसानों की आय को दोगुना करना उनका जुनून है।
तीनों कृषि कानून किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे। इन कानूनों के लिए प्रदेश के किसान प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करेंगे, जो की आज बजाग मुख्यालय में माँ भारती का पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के ऑनलाईन उदबोधन को हजारों की संख्या में किसानों ने सुन कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। जिसमे डिंडोरी जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत जी एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष महेश धुमकेती ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र दुबे , मण्डल अध्यक्ष अश्वनी चौरसिया,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन शर्मा जी ,कमलेश पटेरिया ,नीरज मुजुआर ,प्रमोद साहू ,ओमप्रकाश साहू, भूषण साहू, धर्मेन्द्र पाल मानिकपुरी ,सौरभ सोनी, प्रशांत साहू(कान्हा) उपस्थित रहे।