
कन्हारी में ग्रामीणों के विरोध के बाद भी दुकानदार लगा रहे बाजार,
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जुलाई 2020, कोरोना संक्रमण का भय सभी को है, ग्रामीण अंचलों में बहुत से लोग अब भी बाहर के जिले और प्रदेशों से वापस आ रहे है और उनसे कोरोना का खतरा ग्रामीणों को भी है और प्रशासन भी अधिक भीड़ भाड़ न हो इसके चलते हाट और साप्ताहिक बाजार पर प्रतिबन्ध रखा हुआ है। किन्तु छोटे स्थानों पर बाहर से आकर व्यापारी दुकानें लगा लेते है और फिर इसकी खबर मिलते धीरे धीरे भीड़ हो जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कन्हारी में भी ग्रामीणों की मर्जी के बिना बाहर से आए व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगा ली और बाजार जैसी स्थिति में लोग बिना मास्क के दूरी का ध्यान रखे बिना घूमते रहे। ग्रामीणों को चिंता है कि इन बाजारों में बाहर से अभी वापस लौटकर आए लोग भी यदि आए और संक्रमण फैल गया तो इन ग्रामीण और पिछड़े अंचलों में हालत बिगड़ सकते है, किन्तु प्रशासन द्वारा सिर्फ हाट पर प्रतिबन्ध के आदेश जारी किए गए है किन्तु यहां कोई ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है जो इस तरह के व्यापारियों को रोके इसी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों भी बाजार लग रहे है और भीड़ हो रही है।