
पंकज तेकाम बने अनूपपुर उपचुनाव सह प्रभारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 जुलाई 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद डिंडोरी के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा आदिवासी चेहरे श्री पंकज तेकाम को अनूपपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी संगठन के द्वारा सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
श्री पंकज तेकाम जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ रखने वाले आदिवासी युवाओं में एक चर्चित चेहरा है और उनके इस नियुक्ति से अनूपपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लाभ होना निश्चित है। डिंडोरी जिला भाजपा संगठन एवं उनके शुभचिंतकों ने इस महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर उन्हें बधाई प्रेषित किए।