
JABALPUR कलेक्टर कोरोना संक्रमित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 मार्च 2021, जबलपुर शहर में कोरोना का असर बढ़ता दिखाई दे रहा है। प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार आज IAS अधिकारी और जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
प्रशासन ने फिलहाल इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की है, सोमवार को जबलपुर में 44 नागरिक पॉजिटिव पाए गए है।
सोमवार को 1150 लोगो के सैंपल लिए गए
रविवार की शाम 6:00 बजे से सोमवार की शाम 6:00 बजे तक 24 घंटों के दौरान कोरोना के 144 संक्रमित व्यक्ति मिले है। जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 17114 हो गई है 24 घंटे में करोना से किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई है। अब तक कोरोना से जान गवाने वाले मरीजों की संख्या 252 हो गई है। सोमवार को 1150 व्यक्ति के सैंपल लिए गए।