
सब्जी से लदा ऑटो पलटा, चालक घायल
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 मार्च 2021, गोपालपुर चौकी अन्तर्गत गोपालपुर में आज एक आटो अनियंत्रित होकर गहराई में जा गिरा वाहन चालक को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला जिसके पैर में गंभीर चोट होने की जानकारी मिल रही है।
.
बताया जा रहा है कि ऑटो चालक आज साप्ताहिक बाजार हेतु छत्तीसगढ़ से सब्जी लेकर आ रहा था, गोपालपुर मुख्यमार्ग में चल रहे सड़क निर्माणकार्य की वजह से ड्राईवर्शन मार्ग बस्ती के भीतर से बनाया गया है। जहां ऊची चढ़ाई पर सब्जी से भरा ऑटो नहीं चढ़ पाया और पीछे की ओर लुड़कने लगा फिर सड़क किनारे गहराई में गिरने से जहां ऑटो बुरी तरह टूट फूट गया वहीं वाहन चालक को भी चोट आई है। ऑटो ऊमरिया के सरजू का बताया जा रहा है।