
ने.यु. केंद्र के नवनियुक्त महानिदेशक प्रतिनिधि अवध राज बिलैया और संजीत परस्ते ने राष्ट्रीय जल मिशन संगोष्ठी में की शिरकत
.
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 16 मार्च 2021, नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) डिंडौरी के नवनियुक्त महानिदेशक प्रतिनिधि अवध राज बिलैया और संजीत परस्ते ने राष्ट्रीय जल मिशन संगोष्ठी में शिरकत की। इस दौरान केंद्र की ओर से दोनों महानिदेशक प्रतिनिधियों का स्वागत किया। भाजपा जिला इकाई के कोषाध्यक्ष अवध राज ने संगोष्ठी में जल संरक्षण पर बात रखी और नागरिकों से जल संरक्षण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर हम आज पानी बचाएंगे तभी अगली पीढ़ी को सुखद भविष्य का उपहार दे सकेंगे। संगोष्ठी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) के प्रेसिडेंट राकेश सिहारे, प्रवीण दास, नेहरू युवा केंद्र के को-ऑर्डिनेटर आरपी कुशवाहा सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल मैथिल सदन मोती ढाबा बाईपास रोड डिण्डोरी में संगोष्ठी आयोजित की गई।