
किसलपुरी/ घर में लगी आग, 31 वर्षीय महिला और दो 2 बच्चों की जलकर मौत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 मार्च 2021, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किसलपुरी मुख्य मार्ग के किनारे स्थित मोहन बनवासी के घर में देर रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात कारणों से आग लगने से घर मे सो रही 31 वर्षीय महिला सपना बनवासी,उसकी 6 वर्षीय बच्ची जानवी बनवासी,4 वर्षीय पुत्र ऋषभ बनवासी आग की चपेट में आ गए और तीनों की जलने से मौत हो गई। तीनों पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार का मुखिया मोहन बनवासी गांव से बाहर काम करने गया हुआ है घर में पत्नी और 2 बच्चे रहते थे। आग लगने की भनक पड़ोसियों तक को नही लगी थी सुबह जागने पर लोगो को घटना की जानकारी मिली
.
लोगों को सुबह लगी जानकारी
देर रात उक्त घर मे आग लगने की ग्रामीणों ने सुबह देखा तो तीनों जलकर खाक हो गए थे। बताया गया कि आसपास रहने वाले किसी को भी रात में आग लगने की जानकारी नही लगी । घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा चल रही हैं।