
चुनाव कार्य में लापरवाही, दमोह में शिक्षक छतरपुर में प्राचार्य सस्पेंड
जनपथ टुडे, भोपाल 17 मार्च 2021, मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान लापरवाही पाए जाने पर दमोह में एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया जबकि कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में छतरपुर में एक प्राचार्य को निलंबित किया गया है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 (आर्हता 01.01. 2021 की स्थिति में) 25 नवंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 तक के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक शाला सिहेरा जिला के प्राथमिक शिक्षक एवं बीएलओ मतदान केंद्र क्रमांक 111 विधानसभा क्षेत्र 54 पथरिया राघवेंद्र मेहतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने छतरपुर जिले के शासकीय उमावि भगवां के प्राचार्य बीएल प्रजापति को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्यविमुखता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।