
किसलपुरी अग्निकांड की जांच करने जुटी फोरेंसिक टीम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 मार्च 2021, आज सुबह ग्राम किसलपुरी में हुए हादसे में जहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ जली हुई अवस्था में मृत पाई गई थी, घर और उसके आसपास की दुकानें भी अग्निकांड में जल गई है। घटना की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर रत्नाकर झा और पुलिस अधीक्षक संजय सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।
पुलिस अधीक्षक ने मामला संदिग्ध होने की संभावना व्यक्त करते हुए बताया कि घटना स्थल की बारीकी से जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन में की जा रही है। कोतवाली पुलिस का दल, डाग स्क्वाड, सहित सभी तरह की जांच हेतु टीम काम कर रही है और मामले का शीघ् खुलासा किया जावेगा। किसी अपराधिक षडयंत्र की संभावना पर भी पुलिस टीम गहराई से मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पड़ताल करने में जुटी हुई है।